नई दिल्ली, आइएएनएस। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति में इस साल भारी बढ़ोत्तरी हुई है। संपत्ति में वृद्धि के मामले में उन्हें भारी सफलता प्राप्त हुई है। अदाणी ने इस वर्ष संपत्ति अर्जन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेरों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स को भी पछाड़ दिया है। अदाणी के कारोबारों में निवेशकों द्वारा अच्छा-खासा निवेश किये जाने के चलते उनकी संपत्ति में यह इजाफा हुआ है। अदाणी ग्रुप के पास पोर्ट्स से लेकर पावर प्लांट्स तक के कारोबार हैं। सिर्फ एक को छोड़कर अदाणी समूह के सभी शेयरों में इस साल कम से कम 50 फीसद की तेजी आई है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, इस वर्ष अब तक गौतम अदाणी की संपत्ति में 15.8 बिलियन डॉलर जुड़े हैं। वहीं, अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में इस वर्ष अब तक 8.93 बिलियन डॉलर जुड़े हैं। इसके अलावा बिल गेट्स की संपत्ति में इस साल अब तक 236 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वॉरेन बफे की बात करें, तो उनकी संपत्ति में इस साल अब तक 11.7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।