संदिग्ध परिस्थतियों में सभासद की मौत

देश

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : स्थानीय कस्बा के सदर वार्ड के सभासद 30 वर्षीय बाबूलाल साहू पुत्र अवधेश साहू की गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर रात सभासद के अपने कमरे में कराहने पर स्वजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आजमगढ़ ले गए जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया गया कि गुरुवार की देर रात सभासद की तबियत अचानक बिगड़ गई। जानकारी होने पर उसके पिता और अन्य लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां से घर के लोग सभासद को आजमगढ़ के निजी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सभासद के पिता अवधेश साहू ने पुत्र की मौत को संदिग्ध करार दिया। उन्होंने पुत्र के बाहर से कुछ खाकर घर आने और खाना खाने की बजाय सीधे अपने कमरे में जाकर सो जाने की बात कही। देर रात पुत्र के तड़पने की आवाज पर पिता सहित स्वजन उनके कमरे में पहुंचे। सभासद की मौत का कारण भले ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा पर स्वजनों का बुरा हाल है।

मृतक के दो पुत्र 08 वर्षीय उमंग और 06 वर्षीय उत्सव दोनों अपने पिता के शव के पास बैठकर रो रहे थे। पत्नी प्रिया साहू के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वह शव से लिपटकर दहाड़े मारकर रो रही थीं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *