शिवहर, जासं। एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जहां आर्म्स के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वहीं आठ मार्च को पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल बांध के पास से शिक्षक समेत दो लोगों से हुई लूट की घटना का भी सफल उदभेदन कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में सीतामढ़ी जिले के सहियारा थाना के बेलाही जयराम निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ शिबू सिंह, बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी निवासी सुनील कुमार व रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रैन विशुनी निवासी कुंदन कुमार ठाकुर ठाकुर शामिल है।
पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल, तीन कारतूस, पांच मोबाइल के अलावा लूटी गई बाइक के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है। पुलिसिया पूछताछ में तीनों बदमाशों ने धनकौल लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही सीतामढ़ी जिले के बेलसंड और पुनौरा लूटकांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही घटना में शामिल अन्य बदमाशों के नाम भी उजागर किया है। इसके आधार पर पुलिस की टीमें अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. संजय भारती ने इसकी जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि, इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। बताया कि, आठ मार्च को धनकौल में चमनपुर निवासी शिक्षक नवीन कुमार सिंह व रेजमा निवासी नितेश पासवान से आर्म्स के बल पर यामहा और ग्लैमर बाइक, मोबाइल तथा नकदी समेत पर्स लूट लिया गया था। इसके आलोक में उन्होंने एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी। जिसमें जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी सह पिपराही थानाध्यक्ष साकेत कुमार प्रशिक्षु डीएसपी सह श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष अभिषेक आनंद, पिपराही थाना के अवर निरीक्षक अवधेश कुमार, श्यामपुर भटहां थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव, एससीएसटी थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो, पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक मनीष कुमार भारती को शामिल किया गया था। इस टीम ने सूचना संग्रहन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर एक के बाद एक कर तीनों बदमाशों को आर्म्स के साथ दबोच लिया। साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद कर लिया। है।