जनपद-लखनऊ में दिनांक 20 मई 2024 को होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं विधान सभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्मृति उपवन एवं रमाबाई रैली स्थल पर दिनांक 17 मई 2024 से पोलिंग पार्टियों की रवानगी तक खाद्य एवं पेय पदार्थों के लगने वाले स्टाल के स्टाल संचालको के साथ आज दिनांक 13.05.2024 को जिलाधिकारी महोदय लखनऊ श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियो वाहन चालको व मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को खाद्य/पेय पदार्थ मौके पर ही सुलभ हो सके इसके लिए परिसर के अन्दर ही 6 फूड कोर्ट बनाये जायेगें जिसमें लगभग 100 खाद्य/पेय पदार्थो (तैयार भोजन, बाटी चोखा, पैक्ड डिंकिग वाटर, शीतल पेय, फल, फास्ट फूड, आइसक्रीम, नारियल पानी, बेकरी आदि) के स्टाल लगाये जायेगें।

जिलाधिकारी द्वारा स्टाल संचालको को निर्देश दिया गया कि उनके द्वारा जो भी खाद्य/पेय पदार्थ बेचा जायेगा वो ताजा एवं स्वच्छ होना चाहिए तथा प्रत्येक स्टाल पर रेट लिस्ट लगा होना चाहिए। मौके पर टैंकरो के माध्यम से स्वच्छ एवं शीतल जल उपलब्ध कराया जायेगा तथा पैक्ड डिंकिग वाटर के स्टाल भी लगे होगें।

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया जो फूड स्टाल लगाये जायेगें उन संचालको हेतु पास निर्गत किये जायेगें जिससे उन्हे स्टाल लगाने में कोई परिशानी का सामना न करने पड़े।उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ श्री अजय जैन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा० शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर आपूर्ति) श्री साहब लाल, जिला पूर्ति अधिकारी लखनऊ तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।