
हिना खान फोटो
विशेष चीज़ें
- हिना खान ने शेयर किया वीडियो
- ठंड में कांपती नजर आई एक्ट्रेस
- ‘राश बनाना जाना’ म्यूजिक एल्बम में नजर आएंगी हिना
नई दिल्ली :
हिना खान का नाम उन चंद टीवी एक्ट्रेसेस में आता है जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं और जिनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में हिना का गाना ‘पत्थर वर्गी’ रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। ऐसे में हिना खान वीडियो अब अपने फैंस के लिए एक और म्यूजिक एल्बम ‘बारिस बन जाना’ लेकर आ रही हैं. वह जल्द ही इस एल्बम में टीवी एक्टर शहीर शेख के साथ नजर आएंगी। इस गाने को कश्मीर में शूट किया गया है, ऐसे में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने गाने को माइनस डिग्री में शूट किया.
यह भी पढ़ें
हिना खान इंस्टाग्राम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बर्फ की ठंडी बारिश और माइनस टेम्परेचर में हमें इस तरह से टॉर्चर किया गया. और कितनी खूबसूरती से इस महिला ने इसे ‘बारिश बना जाना’ नाम दिया। यह देखने में बेहद रिलैक्स और रोमांटिक लगता है, लेकिन इसके पीछे कड़ी मेहनत है.” इस वीडियो में हिना खान को माइनस टेम्परेचर में कांपते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनके साथ शहीर शेख भी नजर आ रहे हैं. हिना के इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
बता दें, हाल ही में हिना खान के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद हिना खान के पिता काफी टूट चुके थे, जिसके बाद उन्होंने लाइव आकर लोगों से अपने दिल की बात साझा की. इतना ही नहीं पिता की मौत के तुरंत बाद कोविड भी पॉजिटिव हो गया था।