भोजपुरी वीडियो: समर सिंह के गाने ‘काकरिया भेल बा कमरिया’ पर नीलम गिरी ने फैन से की गुजारिश!

टॉप न्यूज़ मनोरंजन

भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरि अक्सर नीलम गिरी अपने बोल्ड लुक और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. यही वजह है कि उनके फैंस उनके डांस के दीवाने हैं और अगर कोई वीडियो सॉन्ग आता है तो वह वायरल हो जाता है. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम (नीलम गिरी इंस्टाग्राम) पर शेयर किया है. इसमें वह समर सिंह के गाने ‘काकरी भयिल बा कामरिया लापता के 2’ पर जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका ये डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

नीलम गिरी ने इंस्टाग्राम पर अपना डांस वीडियो शेयर किया है. इसमें वह जींस और टॉप में जबरदस्त कमर बना रही हैं। उनके डांस वीडियो को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने को समर राज और शिल्पी राज ने गाया है और बोल इमरान भाई ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक डायरेक्शन आशीष वर्मा ने किया है। इस गाने को गोल्डी बॉबी ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने का असली वीडियो समर सिंह और आकांक्षा दुबे पर फिल्माया गया है. इसके वीडियो को तीन करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

नीलम डांस वीडियो

नीलम गिरी के डांस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स

हालांकि अगर नीलम के इस वीडियो (नीलम गिरी डांस वीडियो) की बात करें तो यूजर्स इसे देखकर खूब कमेंट कर रहे हैं और उनकी परफॉर्मेंस पर उनका दिल टूट गया है. एक्ट्रेस के वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘आप इसे साड़ी से दिखाइए।’ वहीं, नीलम के लुक को देख एक ने लिखा, ‘हत्यारा लुक।’ इसमें नीलम कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस इससे पहले कई भोजपुरी गानों पर रील वीडियो बना चुकी हैं। नीलम ने हाल ही में पवन सिंह के गाने ‘का कसूर भाई बा अखिया से’, ‘ओढ़नी से मार देबे लू’ और ‘गरैया मछली’ पर परफॉर्म किया। बेहतरीन एक्सप्रेशन दिए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *