भाजपाइयों ने अमर शहीदों को किए श्रद्धासुमन अर्पित FacebooktwitterwpEmailaffiliates

देश

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने देवीकुंड रोड स्थित शहीद स्मारक पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए क्रांतिकारी शहीदों को नमन किया।

इस मौके पर विधायक बृजेश सिंह ने शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने न केवल ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह किया बल्कि एक वैचारिक स्वतंत्रता क्रांति का उदय भी किया। इस मौके पर नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, अरुण गुप्ता, राम मोहन सैनी, अभिषेक त्यागी, रविद्र चौधरी, विकास त्यागी, राजेश अनेजा, विनय कुच्छल, राहुल वाल्मीकि, बलदीप सिंह व प्रेमचंद कश्यप आदि मौजूद रहे।

जब मेला गेट निर्माण कार्य अधूरा देख भड़के विधायक

देवबंद : शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद लौट रहे विधायक की नजर देवी मेला गेट के अधूरे निर्माण कार्य पर पहुंची तो वह भड़क उठे। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और उन्हें चैत्र नवरात्र से पूर्व मेला गेट का निर्माण पूरा कराने तथा गेट पर ठा. फूल सिंह द्वार लिखवाने को कहा। इस दौरान भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, नगर महामंत्री अरुण गुप्ता, राम मोहन सैनी, अभिषेक त्यागी, मोहम्मद अनवर इंजी., रविद्र चौधरी, चौ. ओमपाल सिंह आदि मौजूद थे।

हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्ती

खेड़ा अफगान : पंचायत चुनाव व होली के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरणपाल सिंह ने ग्रामीणों के साथ शान्ति समिति की बैठक की। खेड़ा अफगान स्थित एक स्कूल के प्रांगण में पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किरणपाल सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की, जहां होली व पंचायत चुनाव पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। किरणपाल सिंह ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध कार्यों में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संजय गुप्ता कामेश्वर धीमान पदम कुमार जाहिद इरशाद बृजपाल सैनी कंवरपाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

भाजपाइयों ने अमर शहीदों को किए श्रद्धासुमन अर्पित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *