संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा) : बीमा कर्मचारी संघ झुमरीतिलैया के कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया। एलआइसी का आइपीओ लाने की तैयारी और बीमा क्षेत्र में एफडीआइ की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने के खिलाफ हड़ताल में कर्मचारी शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महावीर यादव ने की।
उन्होंने कहा कि आइपीओ लाकर सरकार एलआइसी का निजीकरण करना चाह रही है तथा बीमा क्षेत्र में एफडीआइ की सीमा 50 फीसद से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर के बीमा क्षेत्र को विदेशी पूंजी के हवाले करना चाहती है। हम उसका विरोध करते हैं। मनोरंजन कुमार ने कहा कि एलआइसी भारतीय अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी निवेशक है, इसे किसी विदेशी पूंजी निवेश की जरूरत नहीं है। इसमें आइपीओ लाना आत्मघाती कदम है। इस अवसर पर राम कुमार लाल दास, पंकज कुमार, अमर कुमार, संजय पासवान, कुमार कृष्णम, अभय सुबोध शर्मा, अनिल कुमार रजक, सुरेंद्र राम, लक्ष्मी ठाकुर, विशाल कुमार, सुनील कुमार साह गोंड, रामेश्वर प्रसाद, संजय कुमार , प्रदीप प्रसाद, सुधीर कुमार, ज्योतिद्र कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, रमन कुमार दास, श्रीकांत,सौरव शंकर, प्रशांत कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह , श्रेया विश्वकर्मा, अलीशा नाग, स्नेहा जीवांशी, श्वेता पांडे, खुशबू कुमारी, मनोरंजन कुमार, महावीर यादव, कुमार अशोक, कृष्णा कुमार,उपस्थित थे।