बिहार में कोरोना वायरस के 6059 नए मामले, 104 और मरीजों की मौत

टॉप न्यूज़

बिहार बुधवार सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण 6059 नए मामले सामने आए हैं। राज्य की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 1244 मरीज हैं। विभाग के अनुसार अररिया में 198, अरवल में 53, औरंगाबाद में 227, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 261, दरभंगा में 95, पूर्वी चंपारण में 142, गया में 259, गोपालगंज में 194, जमुई में 70, कटिहार में 106, किशनगंज। 134 में, मधेपुरा में 132, मधुबनी में 247, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 178, नालंदा में 212, नवादा में 69, पूर्णिया में 163, सहरसा में 120, समस्तीपुर में 175, सारण में 177, सीतामढ़ी में 107, सीवान में 94 . , सुपौल में 278, वैशाली में 119 और पश्चिमी चंपारण में 128 मामलों की पुष्टि हुई है.

बिहार में अब तक 5,95,377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में केवल 12,043 मरीज ही संक्रमण से उबरे हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,40,102 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

इस समय बिहार में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 58,610 है. बिहार में बुधवार को 45,864 लोगों को कोविड-19 का टीका मिला, जिनमें 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं। राज्य में अब तक 93,88,846 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

VIDEO: कोविड इलाज से ‘प्लाज्मा थैरेपी’ हटाने का क्या मतलब, क्यों लिया गया फैसला? जानें…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *