नई तिल्ली [संजीव गुप्ता]। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते समय दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया का एक नया अंदाज भी देखने को मिला। उन्होंने अपने भाषण में कई बार कविताओं की पंक्तियों के साथ देश-दुनिया के प्रमुख लोगों की कही बातों का भी जिक्र किया। एक जगह तो उन्होंने एक अंग्रेजी फिल्म के दृश्य का उदाहरण भी दिया। आजादी के 75वें वर्ष को लेकर देशभक्ति बजट की विशेषताएं बयां करते हुए उन्होंने कहा कि भगत सिंह के प्रेरक जीवन पर कार्यक्रमों के लिए अलग से दस करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, ताकि देश के युवा उनसे प्रेरणा ले सकें। फिर उन्होंने कविता की पंक्तियां पढ़ीं-