नुसरत जहां को मिली अस्पताल से छुट्टी, बच्चे को गोद में लिए नजर आए यश दासगुप्ता

टॉप न्यूज़ मनोरंजन

मुंबई: तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां हाल ही में मां बनी हैं। गुरुवार दोपहर यानी 26 अगस्त को नुसरत जहां ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया. हाल ही में नुसरत के फैन पेज से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने बच्चे और बॉयफ्रेंड एक्टर यश दास गुप्ता के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. खबर है कि नुसरत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

वायरल हो रहे वीडियो में गौर करने वाली बात यह थी किनुसरत जहां वायरल वीडियो K के बेटे को उनके बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता को गोद में लिए देखा गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नुसरत हॉस्पिटल से निकलकर सीधे कार में बैठ जाती हैं. इस दौरान नुसरत और यश दोनों ही कैमरे की नजरों से खुद को बचाते नजर आ रहे हैं. नुसरत के आसपास गार्ड मौजूद हैं। एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है। यहां देखें वीडियो।

नुसरत जहां को बुधवार शाम कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार दोपहर करीब 12:20 बजे उसने बेटे को जन्म दिया। इस दौरान गुरुवार को एक्ट्रेस के दोस्त यश दासगुप्ता भी अस्पताल में मौजूद थे. वहीं नुसरत जहां से अलग हुए निखिल जैन ने भी एक्ट्रेस और नवजात बच्चे को विश किया. निखिल ने कहा, ‘हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, फिर भी मैं नवजात शिशु और उसकी मां को शुभकामनाएं देता हूं। मैं बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

बता दें, नुसरत जहां काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वह लंबे समय से अपने पति निखिल जैन से अलग रह रही हैं। निखिल जैन से अलग होने के साथ ही नुसरत जहां को लेकर एक और चर्चा है। उनके और यश दासगुप्ता के रिश्तों की भी चर्चा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *