लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसे चोर के साथ अजीबो गरीब घटना घट गई है. दरअसल शराब के नशे में एक चोर बंद घर में चोरी करने पहुंचा था. यहां उसने सारा सामान इकठ्ठा किया लेकिन वह सो गया. सुबह जब उसकी नींद खुली तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि सामने थी पुलिस? और बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मामला इंदिरा नगर इलाके का है. यहां शनिवार रात डॉक्टर सुनील पांडेय का मकान है. डॉ पांडेय इस मकान में नहीं रहते हैं. जिसकी वजह से मकान बंद पड़ा था. शनिवार आधी रात के वक्त चोर कपिल कश्यप नशे में धुत होकर घर का ताला तोड़कर घुस गया. कपिल ने घर में रखे कीमती सामान को इकट्ठा किया और फिर AC चालू कर सो गया. सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस पहुंची तो चोर की नींद खुली. उसी वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
कपिल पर चोरी के छह केस पहले से ही दर्ज
पुलिस के मुताबिक आरोपी कपिल पर चोरी के छह केस पहले से ही दर्ज हैं. एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल ने बताया कि इंदिरानगर बी ब्लॉक में डॉक्टर सुनील पांडेय के बंद मकान एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसा था. चोरी करने के बाद चोर वहीं सो गया. रविवार सुबह पड़ोसियों की नजर पड़ी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और ताला टूटा पड़ा है. जब वह भीतर गए तो देखा कि एक लड़का सो रहा है. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर कपिल को गिरफ्तार कर लिया.
चोरी करते वक्त नशे में था आरोपी
एसीपी के मुताबिक चोरी के इरादे से घुसे समद्दीपुर गांव निवासी कपिल कश्यप नशे में धुत था. चोरी करने के बाद वह थोड़ी देर सुस्ताने लगा और उसे नींद आ गई. कपिल ने घर में गीजर, AC आदि खोलने के लिए तोड़फोड़ भी की थी. चोरी के बाद घर में सो रहे चोर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.