जागरण संवाददाता, लैंसडौन। थल सेना की जनरल ड्यूटी की लिखित परीक्षा तकनीकी कारणों के चलते स्थागित कर दी गई है। परीक्षा स्थगित होने से गढ़वाल के विभिन्न जनपदों से आए हजारों युवाओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
रविवार को लैंसडौन के गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में थल सेना की जनरल ड्यूटी की लिखित परीक्षा होनी थी। जनरल ड्यूटी वर्ग की इस परीक्षा में 3708 युवा शामिल थे। परीक्षा के लिए शनिवार की देर रात्रि साढ़े ग्यारह बजे इन युवाओं की भवानी दत्त परेड़ ग्राउंड में रिपोटिंग भी हो गई थी, लेकिन परीक्षा के ऐन वक्त पर तकनीकी कारणों के चलते यह स्थगित कर दी गई। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया की लिखित परीक्षा की अगली तिथि अभी निश्चिति नही हो पाई है। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी।