‘छोरी चोरी चुपके चुपके’ का ट्रेलर रिलीज, रिश्ते के नाम पर ठगी करने पहुंचे खेसारी लेकिन प्यार हो गया सहर अफसा से

टॉप न्यूज़ मनोरंजन

भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव पिछले कुछ दिनों से वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ को लेकर चर्चा में थे। हाल ही में उनकी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। ऐसे में अब रक्षाबंधन के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो (Official Trailer 2021) भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें उनके साथ सहर अफशा भी लीड रोल में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

खेसारी लाल यादव और सहर अफसा की भोजपुरी फिल्म ‘छोरी चोरी चुपके चुपके’ का वीडियो एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही घंटों में फिल्म को पांच लाख से ज्यादा व्यूज और 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। अगर वीडियो की शूटिंग की बात करें तो इसमें सहर अफसा और खेसारी लाल यादव के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इसमें देखा जा रहा है कि अभिनेता सहार अफसा के परिवार को (फिल्म में) रिश्ते की आड़ में पैसे के लिए धोखा दे रहे हैं और जब अभिनेत्री के घरवालों को उनके बारे में पता चलता है तो सभी का दिल टूट जाता है. वहीं खेसारी को भी बाद में सहर के प्रति अपने प्यार का एहसास होता है। ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि इसकी कहानी काफी दिलचस्प है.

फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ की शूटिंग लंदन और बिहार में हुई है। इसे अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और निशांत उज्जवल ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्माण यश फिल्म्स प्रा. लिमिटेड के बैनर तले निर्मित। वहीं, अगर इसके डायरेक्टर की बात करें तो इसे रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. इसके साथ ही म्यूजिक भी रजनीश मिश्रा ने दिया है। फिल्मों में गानों की बात करें तो खेसारी लाल यादव, प्रियंका सिंह और खुशबू तिवारी जैसे सिंगर्स ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है. इन तीनों के साथ आकर गाने के जरिए फिल्म में जान फूंक दी है। वहीं, गाने के बोल रजनीश मिश्रा, प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। कहानी, संवाद और पटकथा रत्नेश मिश्रा द्वारा हैं। कोरियोग्राफर हैं रिक्की गुप्ता।

गौरतलब है कि सहर अफसा और खेसारी लाल यादव की जोड़ी दूसरी बार एक साथ नजर आ रही है. इससे पहले दोनों ‘मेहंदी लगा के रखना 3’ में नजर आए थे। इसमें उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *