कैथल, जेएनएन। शहर में चल रहे स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड को लीक करने वाले सिविल लाइन थाना के एमएचसी हेड कांस्टेबल रतन सिंह को एसपी लोकेंद्र सिंह ने सस्पेंड कर दिया। पिछले दिनों वाट्सएप ग्रुपों में एक मैसेज वायरल हुआ था कि स्पा सेंटरों की आड़ में शहर में अनैतिक कार्य चल रहा है, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई प्रशासन की तरफ से नहीं की जा रही है।
शहर में कई जगहों पर इस तरह के सेंटर चलाकर अवैध धंधा हो रहा है। जब भी पुलिस इन सेंटरों पर रेड को लेकर प्लान बनाती तो उससे पहले ही सेंटरों पर सूचना पहुंच जाती। पुलिस को नहीं पता था कि अपने ही विभाग का एक कर्मचारी इस तरह की सूचनाएं लीक कर रहा है। संज्ञान में आने के बाद एसपी ने रतन सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
इसके अलावा नारकोटिक सेल के कर्मचारी बलजीत सिंह की भी एक मामले में लापरवाही मिलने के बाद उसे भी सस्पेंड किया गया है। वहीं एक सप्ताह पहले ही चीका पुलिस थाना से ट्रांसफर होकर तितरम पुलिस थाना में एसएचओ लगाए गए थाना प्रभारी राजफूल व सीआइए टू पुलिस थाना में एसआई रणबीर सिंह के चीका पुलिस थाना के एक पुराने मामले में अदालत के आदेशों के बाद जांच शुरू की है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
एसपी लोकेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्पा सेंटरों पर रेड की सूचना को लीक करने के मामले में हेड कांस्टेबल रतन सिंह, नारकोटिक सेल के कर्मचारी बलजीत सिंह को जांच में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया है। वहीं तितरम थाना प्रभारी राजफूल और सीआइए टू पुलिस थाना के एसआइ रणबीर सिंह के खिलाफ एक पुराने मामले में कोर्ट के आदेशों के बाद जांच शुरू की है।