नई दिल्ली: तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक में सैफ अली खान ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। वह अपने को-एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं। दोनों 19 साल बाद हिट तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। सैफ और ऋतिक को आखिरी बार 2002 में फिल्म ना तुम जानो ना हम में साथ देखा गया था। फिल्म में ईशा देओल भी थीं। सैफ ने एक इंटरव्यू में ऋतिक के साथ काम करने को लेकर लंबी बातचीत की थी।
सैफ ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि ‘ना तुम जानो न हम’ में उनका रोल बहुत छोटा था. उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक में ऋतिक के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं, जिसे वे एक बेहतरीन फिल्म बताते हैं। वह आगे कहते हैं, ‘हमने कई बार पढ़ा है कि यह बेहद चुनौतीपूर्ण फिल्म होने वाली है। ऋतिक एक ऐसा लड़का है जो एक असाधारण अभिनेता, डांसर होने के साथ-साथ बेहद हैंडसम भी है। वह सिनेमा की जान है, इसलिए मुझे जल्दी उठकर तैयारी करनी होगी।
इंटरव्यू में सैफ के साथ उनकी फिल्म ‘भूत पुलिस’ के को-एक्टर अर्जुन कपूर भी थे। अर्जुन ने मजाक में कहा कि क्यों सैफ के डांस स्किल्स का ऋतिक से कोई मेल नहीं है। इसके जवाब में सैफ ने कहा, ‘हां, नहीं तो मैं ये फिल्म नहीं करता. अगर कोई अजीब फिल्म बनाना चाहता है, तो ही हमें साथ में डांस करने के लिए कहा जाएगा। आपको बता दें कि विक्रम वेधा 2017 में रिलीज हुई एक तमिल फिल्म है, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया है।