विजयवाड़ा[आंध्र प्रदेश], एएनआइ। आंध्र प्रदेश नगर निगम चुनाव(Andhra Pradesh Municipal Company elections) के लिए आज वोटिंग चल रही है। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में आज नगर निगम (Municipal council) चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। आज सुबह 8 बजे से नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसे लेकर राज्य चुनाव आयोग (state election Fee) ने सभी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। इस चुनाव को वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के शासन की पहली परीक्षा माना जा रहा है।
