अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ के प्रेक्षागृह में, सारथक सांस्कृतिक सोसाइटी द्वारा सारथक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आज दिनांक 9 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ के प्रेक्षागृह में, सारथक सांस्कृतिक सोसाइटी द्वारा सारथक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया, फिल्म फेस्टिवल में सारथक सांस्कृतिक सोसाइटी एवं सारथक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई छे शॉर्ट फिल्मो छत, तेरा साथ, परवरिश, कॉन्ट्रेक्ट, जायद एवं मुक्ति का प्रदर्शन किया, इन सभी फिल्मों के लेखक, निर्माता, निर्देशक एस के प्रसाद है।

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह थे वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक ब्रजेश कुमार रावत और मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेश कुमार रावत पूर्व अपर सूचना निदेशक दिनेश सहगल, उत्तर प्रदेश गौरव से सम्मानित अनीता सहगल, रॉयल कैफे ग्रुप के एमडी मुरलीधर अहूजा, उद्योग राज्य मंत्री वैश्य नटवर गोयल जी, सिंगरामऊ स्टेट की रानी डॉ. अंजू सिंह एवं फिल्म निर्माता वैभव सिंह उपस्थित रहे।

 

प्रदर्शित होने वाली पहली फिल्म छत थी इसमें मुख्य भूमिका में निखिल सिंह, याशांक तिवारी अजय सक्सेना एवं स्वाति श्रीवास्तव थी।

 

फेस्टिवल की दूसरी फिल्म तेरा साथ फिल्म थी, जिसमें मुख्य भूमिका में सौरभ शुक्ला एवं आकांक्षा श्रीवास्तव नजर आए वही बाल कलाकारों के रूप में जेवा वंश रुपाली और इजहान ने अपनी भूमिका अदा की।

 

फेस्टिवल की तीसरी शॉर्ट फिल्म थी, परवरिश जिसमें राजीव भटनागर, अनुज श्रीवास्तव, अमित कुमार प्रसाद, अमृता, कल्पना श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता एवं शालिनी ने प्रमुख भूमिका निभाई।

 

फेस्टिवल की अगली फिल्म थी कॉन्ट्रेक्ट, जिसमें मुख्य भूमिका में ओम सिंह, देवशिन कौर अनु्क्षा त्रिपाठी सूरज प्रताप सिंह एवं आदि अली नजर आए।

 

फेस्टिवल की अगली फिल्म थी जायद, जिसमें मुख्य भूमिका में वैभव सिंह गरिमा कपूर रहीं अन्य भूमिका में तरुण सिंह और तनिष्का शर्मा एवं दक्ष श्रीवास्तव ने अपनी भूमिका अदा की।

 

फेस्टिवल की आखिरी फिल्म थी मुक्ति जो कि उत्तर प्रदेश की नौटंकी कला पर आधारित थी, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आशिष सिंह, पीहू गुप्ता, अभिषेक सिंह, आशुतोष पांडे, राजेंद्र विश्वकर्मा, सतराम यादव, मोनिका अग्रवाल, काव्या मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

 

कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न शख्सियत मौजूद रही अरुण प्रताप सिंह गुंजन वर्मा, मनोज सिंह वाईपीएस भल्ला जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *