विनेश फोगाट का बड़ा ऐलान : संन्यास वापस लिया, 2028 ओलंपिक में उतरने का किया ऐलान

स्पोर्ट्स

चंडीगढ़। भारतीय महिला पहलवानी की स्टार विनेश फोगाट ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। कुछ महीनों पहले पहलवानी से दूरी बनाने और राजनीति में कदम रखने वाली विनेश अब दोबारा मैट पर लौटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने साफ कहा है कि उनका सफर खत्म नहीं हुआ है—अब उनकी नजर लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक पर है। सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए विनेश ने लिखा कि पेरिस ओलंपिक के बाद लोग लगातार पूछ रहे थे—क्या यही उनका आखिरी मुकाबला था? विनेश ने माना कि उन्हें लंबे समय तक इस सवाल का जवाब नहीं पता था। पेरिस के बाद उन्हें अपने खेल, दबाव, उम्मीदों और यहां तक कि अपने सपनों से भी कुछ समय की दूरी चाहिए थी। इसी दौरान उन्होंने समझा कि वह अब भी खेल से उतना ही प्यार करती हैं और प्रतिस्पर्धा करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय के सन्नाटे ने उन्हें एहसास दिलाया कि उनके भीतर की आग कभी बुझी नहीं थी—बस थकान और शोर में छिप गई थी। अनुशासन, लड़ाई और मैट पर खड़े होने की चाह अब भी उनके भीतर जिंदा है।
विनेश ने आगे लिखा कि वह अब नए जोश और निडर दिल के साथ LA28 की ओर कदम बढ़ा रही हैं। इस बार उनकी यात्रा और भी खास होगी, क्योंकि उनका बेटा भी उनके साथ रहेगा—उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा और उनका छोटा सा चीयरलीडर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *