आज कल उत्तर प्रदेश के शहर लखनऊ में फिल्मो और बेबसिरिजो का सिलसिला लगातार जारी है। बहुत से फिल्म निर्माता और निर्देशक शूटिंग के लिए लखनऊ में आ रहे है। लेकिन lockdown के चलते सिलसिला करीब करीब बंद हो चुकी है। और लखनऊ में दूर -२ शहर से फिल्मो में काम करने के लिए कलाकर आते है। और इसी बीच चल रही शूटिंग में जिला आजमगढ़ के रहने वाले एक्टर कन्हैया ने अपने करियर की शुरुआत नवाबो के शहर लखनऊ से किया और इन्होने पहली फिल्म मिशन मजनू में किया और इसके बाद एक्टर कन्हैया काफी सुर्खियों में छा गए। उसके बाद इन्होने बेबसेरीज माही , काठमांडू कनेक्शन ,भौकाल सीजन 2 सीरीज में भी इन्होने काम किया। और इस फिल्म में काम करने की प्रेरणा इन्हे L.N Gautam आर्टिस्ट कोडिनेटर जी दवरा मिली। श्री लक्ष्मी नारायण गौतम जी ने कई कलाकारों को भी बढ़ावा दिया है। लोग बताते है की ये 50 वर्षो से फ़िल्मी दुनिया से जुड़े है।
