ऋषभ पंत से मिलने पहुँची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया यूजर हुए नारा

मनोरंजन

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे ऋषभ पंत पिछले सप्ताह अपने घर रुडक़ी जाते समय सडक़ दुर्घटना में घायल हो गए थे। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटों आईं हैं। 4 जनवरी को उन्हें देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इस बीच एक्ट्रेस उर्वशी ने एक बार फिर ऋषभ को लेकर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उस हॉस्पिटल की फोटो पोस्ट की है, जहां ऋषभ एडमिट हैं। उर्वशी रौतेला द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में कोकिलाबेन अस्पताल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मुंबई को जियोटैग किया है। उर्वशी की इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर खबर फैल गई है कि वो ऋषभ से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंची थीं। जिसके बाद से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

#Urvashi Rautela #meet Rishabh Pant, #social media users got angry

यूजर को पक्का यकीन है कि उर्वशी ने हॉस्पिटल जाकर पंत से मुलाकात की है। बता दें कि कभी खबरें थीं कि ऋषभ और उर्वशी रिलेशनशिप में हैं, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसी खबरों से इनकार कर दिया था। लेकिन बाद में सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए ऋषभ और उर्वशी एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आ जाते थे। ऋषभ कई बार अपने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि उनका उर्वशी से कोई लेना-देना नहीं है।

उर्वशी के रवैए पर भडक़े यूजर्स
ऋषभ के सीरियस एक्सीडेंट पर लगातार उर्वशी का रवैया देखकर यूजर्स बेहद नाराज है। उनका मानना है कि उर्वशी क्रिकेटर के नाम पर फेम कमाना चाहती हैं। एक यूजर ने लिखा- फेम पाने के लिए यह कितनी घटिया ट्रिक है। ऋषभ अभी एक बड़े हादसे से गुजरे हैं। अब यह कोई मजाक नहीं है, ये मेंटल टॉर्चर हो गया है। दूसरे यूजर ने लिखा- भारत में पुरुषों के पास महिलाओं के लिए एक्शन लेने के लिए कोई सहारा नहीं है। उर्वषी का यह रवैया अब मजाक नहीं है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये मेंटल टॉर्चर है। इस लडक़ी का दिमाग खराब हो गया है। उर्वशी के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाना चाहिए, वो लगातार पंत को टॉर्चर कर रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- एक जरूरतमंद महिला को इलाज की जरूरत है वो अस्पताल के बाहर मदद की गुहार लगा रही है, लेकिन उसका इलाज नहीं किया जा रहा है।

उर्वशी की मां ने भी मांगी थी ऋषभ की सलामती की दुआ
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर दुख जताया था। उन्होंने ऋषभ की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा था, सोशल मीडिया की अफवाह एक तरफ और आपका स्वस्थ होकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ, सिद्धबलिबाबा आप पर विशेष कृपा करें। आप सभी लोग भी प्रार्थना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *