यूपी : मिर्जापुर में अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी जोरदार टक्कर, 10 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर

उत्तर प्रदेश टॉप न्यूज़ राज्य लखनऊ शहर

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 की मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर बनी है. घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. ये हादसा जिले के कछवां थाना क्षेत्र में कटका गांव के समीप ट्रक और ट्रैक्टर भिड़ंत के बाद हुआ है. बताया जा रहा है किहादसे में मारे गए सभी लोग भदोही जनपद में छत की ढलाई कर वापस घर लौट रहे थे तभी ट्रेक्टर सवार मजदूरों को तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.

हादसे की सूचना के बाद एसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू करवाया. बताया जा रहा है कि मृतक और घायल मजदूर वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद के रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अनियंत्रित ट्रक ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर ट्रैक्टर से जा टकराया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर उछलकर नाले में जा गिरा. उसके बाद ट्रक भी नाले में गिरे ट्रक पर चढ़ गया.

करीब रात 12.30 पुलिस को हादसे की सूचना मिली. जिसके बाद सीओ अमर बहादुर समेत आस – पास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया जो सुबह तक चला. करें की मदद से ट्रैक्टर और ट्रक को नाले से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और यातायात चालू करवाया.

इनकी हुई मौत
हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी शिनाख्त भानु प्रताप (26), अनिल कुमार (35), सूरज (24), विकास (24), नानक (18), नितिन (22), मुन्ना (25), टेर्रू (25), सनोहर (24), प्रेम शंकर (40) के रूप में हुई है . जबकि जमुनी , आकाश और अजय हादसे में गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *