गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां स्कूटी सीख रही युवती को कुछ अज्ञात लोगों ने ऑटो में खींचकर अगवा कर लिया और उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया. ये मामला 30 नवम्बर को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
बता दें कि जिस वक्त यह घटना घटना हुई थी उस वक्त युवती की सहेली और उसका बॉयफ्रेंड मौजूद था. दोनों ने इसका विरोध भी किया तो आरोपियों उन लोगों को भी बंधक बना लिया. गैंगरेप की इस वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसे घटना को दिया गया अंजाम
एफआईआर के मुताबिक पीड़ित युवती 30 नवंबर की शाम को करीब 6 बजकर 35 मिनट पर फैक्ट्री से लौट रही थी. इस दौरान पीड़ित युवती अपनी फ्रेंड के साथ खानपुर जाने वाली एक सुनसान सड़क पर स्कूटी सीखने लगी. इसी दौरान फोन आने पर युवती रुककर बात करने लगी. जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो तीन युवक पीछे खड़े थे.
तीनों लड़कों ने पीड़ित युवती और उसके दोस्तों पर गलत काम करने का आरोप लगाया. इसके बाद सभी आरोपी पीड़िता को अपने साथ जबरदस्ती झाड़ियों में ले गए और बारी-बारी से रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.