लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सरेराह एक महिला सिपाही के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि महिला सिपाही रास्ते में जा रही है, तभी पीछे से आकर एक शख्स बाइक रोककर उससे कुछ कहता है. जिसके कुछ सेकण्ड बाद दोनों में मारपीट शुरू हो जाती है और शख्स बुरी तरह से महिला को पीटने लगता है. मारपीट के दौरान शख्स महिला को जमीन गिरा देता है.
इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है दोनों का बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद महिला सिपहली गाड़ी की तस्वीर खींचने लगती है तभी एक अन्य शख्स उससे मारपीट करने लगता है और दूसरा शख्स वहां से भाग निकलता है.
फिलहाल, पीड़ित महिला सिपाही ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है, जिसमें 4 नामजद और 6 अज्ञात लोग शामिल हैं. इस बाबत एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा, साथ ही उनपर सख्त एक्शन लिया जाएगा. घटना 30 नवंबर की है.
बकौल अमरीन- बीच-बचाव करने वाले लोग नईम-नईम नाम ले रहे थे. गलत नीयत से शरीर पर हाथ लगाते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश कर रहे थे. उन लोगों ने मेरे पेट में लातें मारी, जिससे मुझे ब्लीडिंग हो गई. नईम की बहन ने भी वहां आकर गालियां दी और दोबारा मुझे पीटने की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने मेरे पुलिस कॉन्स्टेबल होने की बात बताई तो सब भाग खड़े हुए. फिलहाल, मेरे सिर और घुटने में गंभीर चोटें आई हैं.
अमरीन द्वारा थाना सिविल लाइन में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 191(2), 315(2), 352 और धारा 76 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, एसपी सिटी ने बताया सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला कॉन्स्टेबल ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें टीम लगाकर कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी.
अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, सबूत देख लीजिए. तस्वीर मुरादाबाद की है, जहां सरेआम महिला कॉस्टेबल के साथ युवक छेड़छाड़ करता हैं और विरोध करने पर मारपीट भी. आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.