यूपी : कानपुर में बीबीए छात्रा पर कुत्तों ने किया हमला, चेहरा पर लगे 17 टांके

उत्तर प्रदेश कानपूर राज्य शहर

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में एक छात्रा पर कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया है. कुत्तों के झुंड ने पहले छात्रा को नीचे गिरा दिया पर उस पर अटैक करते हुए गाल को नोच डाला, जिससे छात्रा के गाल के दो हिस्से हो गए हैं. गाल के अलावा कई अन्य जगहों पर चोट के निशान हैं. छात्रा की चीखें सुनकर आसपास के लोग डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगाए गए.

कॉलेज से लौटते वक्त हुआ हमला
मामला श्याम नगर की केडीए कॉलोनी का है यहां रहने वाले आशुतोष ने बताया कि उनके दिवंगत भाई वीरेंद्र स्वरूप साहू का परिवार उनके साथ रहता है. उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू, एलन हाउस रूमा कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर की छात्रा है. 20 अगस्त को जब वह कॉलेज से वापस आ रही थी तब मोहल्ले के मधुबन पार्क के पास बंदर और आवारा कुत्ते आपस में लड़ रहे थे.

इसी दौरान तीन कुत्तों ने छात्रा पर हमला कर दिया और उसके चेहरे व शरीर को बुरी तरह नोच डाला. हमले में उसका दाहिना गाल गहरे जख्म से दो हिस्सों में फट गया. नाक के साथ शरीर पर भी कई जगह काटने के निशान हैं. छात्रा बचने की कोशिश में भागी लेकिन कुत्तों ने उसे फिर दबोच कर सड़क पर गिरा दिया.

‘ना कुछ खा पा रही और ना मुंह चला पा रही’
घरवालों का कहना है कि बच्ची ना तो कुछ खा पा रही है और ना ही मुंह चला पा रही है. किसी तरह से उसे स्ट्रॉ के जरिये लिक्विड पिलाया जा रहा है. सरकार को चाहिए कि इन कुत्तों का कुछ करे या तो पकड़ कर कहीं ले जाए या फिर शेल्टर होम में रखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *