यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : अखिलेश यादव बोले- साइकिल का अपमान देश का अपमान है

उत्तर प्रदेश कानपूर गोरखपुर राजनीति राज्य लखनऊ वाराणसी शहर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि साइकिल का अपमान देश का अपमान है।

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस भाषण पर टिप्पणी करते हुए यह बात कही है जिसमें मोदी ने कहा था कि अहमदाबाद में हुए बम धमाकों में उसके साजिशकर्ताओं ने साइकिलों में बम लगाए थे और समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी साइकिल ही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल गरीब आदमियों की आजीविका का सहारा है और प्रधानमंत्री का इस तरह का बयान ऐसे लोगों का अपमान है जो इसे आने जाने के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल की मदद से किसान समृद्धि के रास्ते तलाशता है और इसी साइकिल पर हम अपनी बच्चियों को स्कूल छोड़कर आते हैं तथा आने जाने का वह साधन है जिसे आम आदमी अपने लिए एक विमान मानता है। यह ग्रामीण भारत के लिए गर्व की बात है और इसका अपमान कर प्रधानमंत्री ने पूरे राष्ट्र का अपमान किया है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *