बुखार से दो सगे भाइयों की मौत, अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस, 15 किलोमीटर तक पैदल बच्चों के शव को घर तक ले गए मां-बाप

देश

गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के अहेरी तालुका से दिल को झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के दो बच्चों की बुखार के कारण मौत हो गई थी. इसके बाद अस्पताल में मौके पर कोई एंबुलेंस मौजूद नहीं होने के चलते मां-बाप ने दोनों बच्चों की लाश को 15 किलोमीटर तक अपने कंधे पर रखकर घर तक ले गए.

स्थानीय मीडिया में आ रही की खबरों के मुताबिक इस दंपति के दोनों बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. तेज बुखार आने के बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई. इन दोनों मासूम बच्चों की उम्र महज 6 साल और 4 साल थी. इस मामले में अब विपक्ष सरकार पर सवाल भी खड़े कर रहा है.

घटना 4 सितंबर को एक सुदूर गांव पट्टीगांव में हुई. जब 6 और 4 साल के दो कम उम्र के भाई 4 सितंबर को बुखार से बीमार पड़ गए. गांव में उचित स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण उनके माता-पिता अपने बच्चों को पारंपरिक इलाज के लिए स्थानीय पुजारी के पास ले गए. पुजारी ने कुछ हर्बल दवाइयां दीं, लेकिन दोनों बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ती गई. कुछ ही घंटों में दोनों भाई एक के बाद एक अपनी बीमारी से दम तोड़ गए.

पट्टीगांव को जिमलागट्टा के करीबी स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ने वाली कोई पक्की सड़क नहीं होने और उस समय कोई एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण माता-पिता के पास अपने बच्चों के शवों को अपने कंधों पर ढोने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. वे जलभराव वाले इलाकों और कीचड़ भरे रास्तों से 15 किलोमीटर तक पैदल चलकर जिमलागट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *