विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी तृप्ति डिमरी!

मनोरंजन

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘मसान’ से लेकर ‘राजी’ और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा है. अब विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा कि उनके पास एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज. हालांकि, वो न्यूज क्या हैं, इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया.

विक्की कौशल ने सोमवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहते हैं, ‘हैलो मैं आज यहां पर किसी पंजाबी गाने पर रील बनाने नहीं आया हूं. मैं यहां पर तृप्ति और एमी के साथ कुछ न्यूज करना चाहता हूं. हमारे पास एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज. आप लोग पहले क्या जानना चाहोगे.’ इस पर तृप्ति कहती हैं-‘ गुड न्यूज’ तो वहीं, एमी वर्क कहते हैं- ‘बैड न्यूज’.

विक्की कौशल ने फैंस से पूछा ये सवाल
फिर विक्की कौशल कहते हैं, ‘मैं आप लोगों नहीं पूछ रहा हूं बल्कि मैं अपनी ऑडियंस से पूछ रहा हूं. उन्हें डिसाइड करने दीजिए. प्लीज ऑडियंस, आप पहले क्या जानना चाहते हैं पहले गुड न्यूज या फिर बैड न्यूज.’ विक्की कौशल के इस पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ को लेकर बहुत जल्द कुछ अनाउंसमेंट करने वाले हैं.

रोमांटिक होगी विक्की कौशल की अगली फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ होगी, जिसे शाहरुख खान की फिल्म ‘डुप्लीकेट’ के गाने से लिया गया है. ये एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसे आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म इसी साल अगस्त के महीने में सिनेमाघरों मे दस्तक दे सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *