आज 1 जनवरी 2024 को मनरेगा मजदूर संघ की नई प्रदेश टीम का गठन किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

आज 1 जनवरी 2024 को मनरेगा मजदूर संघ की नई प्रदेश टीम का गठन किया गया है। जो निम्न प्रकार से है।
प्रदेश प्रभारी श्री हेमराज श्रमिक

प्रदेश अध्यक्ष उ०प्र० श्री अजीमुद्दीन खां जी

प्रदेश महासचिव संगठन उ०प्र० श्री गजानन्द रामजी

प्रदेश महासचिव आधुनिक उ०प्र० श्री सैफ अली जी

प्रदेश कोषाध्यक्ष उ०प्र० श्री तबारक हुसैन जी
राज्य संगठन मंत्री / मण्डल प्रभारी बस्ती श्री पवन श्रमिक जी
राज्य संगठन मंत्री / मण्डल प्रभारी देवी पाटन श्री रामसागर श्रमिक जी

राज्य संगठन मंत्री / मण्डल प्रभारी अयोध्या श्री राजेश श्रमिक जी

राज्य संगठन मंत्री / मण्डल प्रभारी लखनऊ श्री ओम प्रकाश श्रमिक जी

राज्य संगठन मंत्री / मण्डल प्रभारी प्रयागराज श्री लाल बहादुर श्रमिक जी

राज्य संगठन मंत्री/ मण्डल प्रभारी गोरखपुर श्री संजय राव श्रमिक जी

राज्य संगठन मंत्री श्री अमानुल्लाह

साथ ही नव निर्वाचित प्रदेश टीम 5 जनवरी से 1 फरवरी तक गढ़ो संगठन, बढ़ों संगठन रथ यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में कुल 3 करोड़ मनरेगा श्रमिको संगठित करने के लिए निकालेगी यात्रा किन-किन जनपदों से होकर जायेगी और किन-किन जनपदों पर प्रादेशिक टीम का रात्रि विश्राम होगा। इस पत्र के साथ वह सूची संलग्न है। तत्पशचात संगठन 2 फरवरी को लखनऊ के इको गार्डन में अपने पांच लाख कार्यकर्ताओं के साथ संगठन का पांचवा स्थापना दिवस मनायेगा। जिसमें सरकार से अपनी 9 सूत्री मांग भी पूरा करने का अनुरोध करेगा। आज की प्रेसवार्ता में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अम्बिका प्रसाद श्रमिक जी आदरणीय राष्ट्रीय सचिव श्री रेवती रमण जी

आदरणीय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष श्रमिक जी एवं उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे
उन मनरेगा श्रमिकों अथवा ग्रामीण बेरोजगारों के काम अथवा जाब कार्ड के आवेदन पत्र को रोजगार सेवक अथवा ग्राम सचिव प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करें और उसकी पावती रशीद दें वह भी दिनांक व हस्ताक्षर युक्त जिनका आवेदन मनरेगा मजदूर संघ के सहयोग से कराया जाए।
मनरेगा अधिनियम के अनुसार समुदाईक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु ग्राम सभाओं में मनरेगा निगरानी समिति का गठन करके ग्राम सभा अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को उसका अध्यक्ष बनाया जाए।
और ब्लॉक अध्यक्ष को ब्लॉक चौकसी समिति और जिलाध्यक्ष को जिला निगरानी समिति का अध्यक्ष बनाया जाए।
श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण निरू शुल्क किया जाए और 90 दिन के काम की बाध्यता समाप्त की जाए। तथा श्रम पंजियन समिति बनाकर जिलाध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ को उसका अध्यक्ष बनाया जाए।
कार्य कर रहे श्रमिकों को प्रथम दिन से ही कार्य स्थल पर मनरेगा अधिनियम से प्राप्त सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान की जाए तथा उनके जाब कार्डों का सत प्रतिशत नवीनीकरण करते हुए प्रतिदिन कार्यस्थल पर ही जाब कार्डों पर मजदूरी और कार्य का अंकन किया जाए।
कार्य कर रहे श्रमिकों को सिर्फ न्युनतम मजदूरी ही ना दिया जाए अपितु कार्य के आधार पर मजदूरी दिया जाए।
मनरेगा में मजदूरी बढाकर 400 रुपये और दिनों कि संख्या 200 किया जाए
मनरेगा मजदूर संघ को नदियों की खुदाई और वनों के निर्माण तथा संरक्षण हेतु क्रियान्वयन के रूप में नामित किया जाए।
महिला मेंटो को उनके अधिकार दिए जाए और उनको सिर्फ ग्राम सभा के निगरानी समिति के प्रति जबाब देह बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *