इस खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड’, सचिन भी है बहुत पीछे

स्पोर्ट्स

नई दिल्‍ली. क्रिकेट में ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ बनना हर खिलाड़ी का सपना होता है. किसी एक मैच में जबरदस्त प्रदर्शन कर प्‍लेयर ऑफ द मैच हासिल करना तो आसान है लेकिन ‘प्‍लेयर ऑफ सीरीज’ बनने के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरी होता है. इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्‍ट+वनडे+ टी20) में सबसे अधिक प्‍लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) अवार्ड हासिल करने वालों में भारत के दो खिलाड़ी शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं.

विराट कोहली अब तक 530 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए सबसे अधिक 21 बार प्‍लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं जबकि उनसे 134 मैच अधिक यानी 664 मैच खेलने वाले सचिन तेंदुलकर 20 POTS के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं. टॉप 10 प्‍लेयर्स की सूची में विराट सहित 3 वर्तमान क्रिकेटर हैं. मौजूदा प्‍लेयर्स की बात करें तो कोई भी ‘किंग कोहली’ को टक्‍कर देने की स्थिति में नहीं हैं. बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन 17 POTS के साथ विराट और सचिन के बाद तीसरे नंबर पर हैं लेकिन 37 साल का यह लेफ्ट हैंडर अपने करियर के अंतिम दौर में है और उनके प्रदर्शन में भी काफी गिरावट आई है.

नजर डालते हैं सबसे ज्‍यादा प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीतने वाले टॉप 10 प्‍लेयर्स पर

विराट कोहली : अगस्‍त 2008 में वनडे खेलकर इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले विराट ने अब तक 113 टेस्‍ट, 292 वनडे और 125 टी20I (कुल 530) खेले हैं. इसमें वे 21 बार POTS रहे है. तीनों फॉर्मेट की तुलना करें तो वनडे में वे सबसे अधिक 11 बार प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे.टेस्‍ट में 3 और टी20 में उन्‍होंने 7 बार यह अवार्ड जीता है.

सचिन तेंदुलकर : 1989 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले सचिन ने 200 टेस्‍ट, 463 वनडे और 1 टी20I खेला है.वे 20 बार प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में 5 बार और वनडे में 15 बार वे उन्‍होंने यह अवार्ड जीता है.

शाकिब अल हसन : 2006 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अब तक 443 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं इसमें 67 टेस्‍ट, 247 वनउे और 129 टी20I हैं. 17 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे इस बांग्‍लादेशी क्रिकेटर ने टेस्‍ट और टी20I में 5-5 बार यह अवार्ड जीता है जबकि वनडे में 7 बार.

जैक्‍स कालिस : विश्‍व क्रिकेट के सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर्स में शुमार कैलिस ने 19 साल के इंटरनेशनल करियर में 519 मैच खेले. उन्‍होंने 15 प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीते, इसमें टेस्‍ट में 9 और वनडे में एक अवार्ड शामिल है. 166 टेस्‍ट में 13289 रन व 292 विकेट, 328 वनडे में 11579 रन व 273 विकेट और 25 टी20I में 666 रन बनाने के अलावा 12 विकेट लिए.

डेविड वॉर्नर : ऑस्‍ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 383 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 112 टेस्‍ट, 161 वनडे और 110 टी20I शामिल हैं. वे 13 बार प्‍लेयर ऑफ सीरीज रहे. टेस्‍ट और टी20 सीरीज में 5-5 बार और वनडे में 3 बार उन्‍होंने यह अवार्ड अपने नाम किया.

सनथ जयसूर्या : श्रीलंका के विस्‍फोटक बैटर जयसूर्या ने भी वॉर्नर के बराबर 13 प्‍लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्‍कार जीता. 22 साल तक चले अपने करियर के दौरान उन्‍होंने 110 टेस्‍ट, 445 वनडे और 31 टी20I (कुल 586 मैच) खेले और टेस्‍ट में दो बार व वनडे में 11 बार प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजे गए.

क्रिस गेल : विश्‍व क्रिकेट के सबसे विस्‍फोटक बैटर क्रिस गेल ने 483 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 103 टेस्‍ट, 301 वनडे और 79 टी20I हैं. वे 12 बार प्‍लेयर ऑफ द सीरीज बने जिसमें टेस्‍ट और टी20I में दो-दो और वनडे में 11 POTS अवार्ड शामिल हैं.

रविचंद्रन अश्विन : प्‍लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में सबसे अच्‍छा स्‍ट्राइक रेट भारत के ऑफ ब्रेक बॉलर आर अश्विन का है जो अब तक केवल 281 मैच (100 टेस्‍ट, 116 वनडे और 65 टी20I) खेले हैं और 11 बार यह अवार्ड जीते हैं. कुंबले के बाद भारत की ओर से टेस्‍ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर अश्विन ने टेस्‍ट में 10 और टी20I में एक बार POTS बने हैं. भारतीय टेस्‍ट टीम के महत्‍वपूर्ण सदस्‍य अश्विन वनडे और टी20 टीम के रेगुलर मेंबर नहीं हैं.

शॉन पोलाक : दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन बॉलर्स में से एक शान पोलाक ने अपने 13 साल के करियर में 423 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 108 टेस्‍ट, 303 वनडे और 12 टी20I शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के मशहूर क्रिकेट परिवार से आने वाले पोलाक ने 11 प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीते. टेस्‍ट में उन्‍होंने दो बार और वनडे में 9 बार यह उपलब्धि हासिल की.

शिवनारायण चंद्रपॉल : वेस्‍टइंडीज के भारतीय मूल के बैटर शिवनारायण चंद्रपाल की चमक ब्रायन लारा जैसे धाक ब्रायन लारा जैसे धाकड़ बैटर के आगे दबी दबी रही.लारा की ही तरह बाएं हाथ से बैटिंग करने वाले चंद्रपाल ने 454 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 164 टेस्‍ट, 268 वनडे और 22 टी20I शामिल हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में वे 11 बार प्‍लेयर ऑफ द सीरीज बने जिसमें टेस्‍ट में 7 और वनडे में चार ऐसे अवार्ड शामिल हैं.

रिकी पोंटिंग : चंद्रपाल की तरह रिकी पोंटिंग भी 560 मैचों में 11 बार प्लेयर ऑफ सीरीज अवार्ड जीत चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के इस धाकड़ बैटर ने टेस्‍ट में चार और वनडे में सात बार POTS का पुरस्‍कार जीता है.

मुथैया मुरलीधरन : श्रीलंका के करिश्‍माई स्पिनर मुथैया मुरलीधन टेस्‍ट और वनडे में दुनिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं. 133 टेस्‍ट में पूरे 800 विकेट लेने वाले मुरली 350 वनडे में 534 बैटरों को आउट कर चुके हैं.क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्‍होंने कुल मिलाकर 495 मैच खेले और 11 बार प्‍लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीता. खास बात यह है कि ये सभी 11 अवार्ड उन्‍होंने टेस्‍ट सीरीज में जीते, वनडे में वे कभी प्‍लेयर ऑफ द सीरीज नहीं बन सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *