नई दिल्ली : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 5.50 फीसदी पर बरकरार रखा है. मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिन चली बैठक के बाद आज 6 अगस्त को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा की. पिछली एमपीसी बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की गई थी.
आरबीआई ने फरवरी और अप्रैल में भी रेपो रेट में 25-25 आधार अंकों की कटौती की थी. रेपो रेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंकों को कर्ज देता है. जब रेपो रेट कम होता है, तो बैंकों के लिए कर्ज लेना सस्ता हो जाता है और वे ग्राहकों को कम ब्याज दर पर लोन दे पाते हैं. रेपो रेट में कटौती से होम और कार लोन जैसे ऋण सस्ते हो जाते हैं.
सर्वसम्मति से लिया फैसला
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने सर्वसम्मति से पॉलिसी रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है, जबकि इस वर्ष की शुरुआत में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई में और वृद्धि होने की संभावना है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोर महंगाई 4% के स्तर पर स्थिर बनी हुई है. वहीं, कई विकसित देशों में महंगाई बढ़ रही है. सामान्य से बेहतर दक्षिण-पश्चिम मानसून और अन्य अनुकूल परिस्थितियां आर्थिक वृद्धि को लगातार समर्थन दे रही हैं.
FY26 के लिए महंगाई दर का अनुमान घटाया
आरबीआई ने महंगाई को लेकर अपने पूर्वानुमान में बदलाव किया है. पहले जहां FY26 में महंगाई दर 3.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था, वहीं अब इसे घटाकर 3.1 फीसदी कर दिया गया है. यह दर्शाता है कि देश में कीमतों में अपेक्षाकृत स्थिरता बनी रह सकती है, खासकर सामान्य से बेहतर मानसून और आपूर्ति में सुधार के चलते. तिमाही आधार पर महंगाई के नए अनुमान इस प्रकार हैं:
दूसरी तिमाही (Q2FY26) में पहले 3.4% अनुमान था, अब घटाकर 2.1% किया गया.
तीसरी तिमाही (Q3FY26) में 3.9% से घटकर 3.1% किया गया.
चौथी तिमाही (Q4FY26) का अनुमान पहले की तरह 4.4% पर बरकरार रखा गया है.