दिग्गज डायरेक्टर अनिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ पिछले कई दिनों से लाइमलाइट में है। फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर और गाने तक दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं। अब आज सोमवार (2 दिसंबर) को इसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो अभी सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है। फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव की अहम भूमिका है। ट्रेलर की शुरुआत में उत्कर्ष कहते हैं, “माता-पिता का कर्म होता है बच्चों को पालना और बच्चों का धर्म होता है मां-बाप को संभालना।”
ट्रेलर में भावुक कर देने वाले कई पल हैं। फिल्म की कहानी उन लोगों पर आधारित है, जो अपने बच्चों को हर मुश्किल परिस्थिति का सामना कर बड़ा करते हैं, लेकिन जब वे बड़े हो जाते हैं तो मां-बाप को छोड़ देते हैं। नाना ऐसे ही शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें उनके बच्चों ने त्याग दिया है। अनिल शर्मा कहते हैं कि यह फिल्म मेरे बेहद करीब है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवार के असली मतलब को समझाती है।
इसमें सभी कलाकारों ने गहरी और असली भावनाएं डाली है। मैं दर्शकों को उनका सफर पर्दे पर दिखाने के लिए काफी उत्साहित हूं। अनिल ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। उत्कर्ष और सिमरत पिछले साल धूम मचाने वाली ‘गदर 2’ में भी थे। बता दें फिल्म ZEE स्टूडियोज के बैनर तले बनी है और 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।