गौरैया संस्कृति महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ, 13 नवम्बर। गौरैया संस्कृति संस्थान संस्कृति विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से 13 नवंबर को एम्फीथियेटर लोहिया पार्क गोमतीनगर में गौरैया संस्कृति महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। लोक संस्कृति को समर्पित गौरैया महोत्सव का उद्घाटन कन्हैयालाल तिवारी डिप्टी कमीश्नर ने पत्नी कल्पना तिवारी संग किया

गौरया संस्थान की लोक गायिकाओ दल शिखा श्रीवास्तव;सुनीता सिंह; ज्योति; ने वंदे मातरम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात। देवी गीत जय जय करिदा भवानी हर पल राखो भवानी ; मिथिला के सीते पैजनवा अंगनवा बीच राम जी का नकटा ; बधाई गीतो सहित पारम्परिक अवधी लोक गीत गाये । पूर्व मे अपराह्न के आयोजन मे बच्चो और युवाओ ने मंच से दर्शको को बांधे रखा। पूजा श्रीवास्तव भजन

महिता पांडेय कजरी

रश्मि सिंह (लोकगीत) बोल राम आये सिया के सिया के साथ

अनिता मिश्रा

बोल मरिया हो हसरी

आर्या श्रीवास्तव

गणेश वंदन रंजना गार्गी कथक

स्मृति मिश्रा राम के बोल जरा देर ठहरो राम

बी आर टी डांस ग्रुप उत्तराखंड लोक नृत्य बोल मैं पहाड़‌‌न

पद्मभूषण साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा की जोड़ी का शास्त्रीय गायन मे राम भजन शिव स्तुति से लखनऊ के श्रोताओ का भाव विभोर किया , अमित दीक्षित रामजी के दल की संगीतमय कृष्णलीला ने सभी का मन मोह लिया। सुचिता मनोज पाण्डे अच्युतम केशवम कृषण दमोदरम; अमवा महुवा के झूमे डारी करूणा निधान रऊवा , तुम उठो सिया श्रृंगार करो गीतो से भाव विभोर किये तो अवधी गीतो धारा से सभी को देर तक मंच से जोडे रखा। सुशील कुमार श्रीवास्तव सहायक आयुक्त जी एस टी; गिरीश चंद्र मिश्र उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश; कुमाऊ कोकिला विमल पंत ; अजय श्रीवास्तव प्रोडक्ट मैनेजर लखनऊ मंडल जीवन बीमा। शायर मो अली साहिल ; अमित पाण्डे कार्यक्रम अधिकारी कमलेश पाठक सेवानिवृत्त संस्कृति विभाग कुमार केशव ; महेन्द्र भीष्म हाइकोर्ट सहित तमाम गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

अध्यक्ष रंजना मिश्रा व

महासचिव उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि अतिथिगण कथक नृत्यांगना आरती शुक्ला, अर्जुन अवार्डी सुधा सिंह और लोक गायिका संजोली पांडेय को गौरैया नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया । महोत्सव के संयोजक गगन शर्मा व मीठू राय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *