प्रगति इवेंट तथा जेटेक संस्था के सम्मिलित प्रयास से अंबेडकर पार्क के सामने यूपी दर्शन पार्क में 30 जून तक चलने वाले समर कार्निवल 2025 में कल हुई बारिश के बाद आज मौसम काफी सुहावना हुआऔर इस सुहावने मौसम में प्रगति इवेंट के सांस्कृतिक मंच से उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, मुख्य अतिथि राकेश सचान ने कहा कि प्रगति इवेंट के सभी कार्यक्रम पर्यावरण,प्रदूषण, नारी सशक्तिकरण तथा समाज को दिशा देने वाले होते हैं मैं हृदय से संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को बधाई और साधु वाद देता हूं मुख्य अतिथियों द्वारा हनुश्री ट्रस्ट के कलाकारों का मनोबल भी बढ़ाया।
समर कार्निवल 2025 में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रात पाठक संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह उपाध्यक्ष एनबी सिंह हनुश्री ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी जायसवाल की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को प्रगति इवेंट की परंपरा के अनुसार पौधा देकर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष एनबी सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों को मोमेंटम दिया गया। हनुश्री ट्रस्ट के अध्यक्ष रागिनी जायसवाल द्वारा अपनी संस्था का स्मृति चिन्ह और शाल देकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया।
प्रगति इवेंट के सांस्कृतिक मंच से आज हनुश्री फाउंडेशन द्वारा निर्देशक रागिनी जायसवाल के नेतृत्व में विशेष रूप से जगदीप, प्रशांत, हनु, वंशिका, स्नेहा शंकर, आरव, प्रदीप,दिव्या प्रकाश, शेखर, आकृति, प्रियांशी आदि कलाकारों ने अपने नृत्य एवं गायन से अपनी सार्थकता को सिद्ध किया और मनमोहक प्रस्तुति लेकर खूब तालियां बटोरी।