तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन ने अभिनय किया है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के तहत निर्मित, यह फिल्म अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो उनके निर्देशन की पहली फिल्म है। ₹45 करोड़ के बजट के साथ, यह फिल्म 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
यह फिल्म विज्ञान कथा और रोमांटिक कॉमेडी के अनूठे मिश्रण के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भविष्य की सेटिंग में एक रोमांटिक मुठभेड़ के परिणामों की खोज करती है। शाहिद कपूर और कृति सेनन ने भूमिकाओं में अपना आकर्षण लाते हुए कलाकारों का नेतृत्व किया। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर द्वारा किया गया था, सिनेमैटोग्राफी खुद उतेकर ने की थी और संपादन मनीष प्रधान ने किया था।
प्रदर्शन के दिन 6 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने अपने 11 दिनों के सफर में कई उतार-चढ़ाव देख लिए हैं। इस फिल्म को निर्माताओं द्वारा वैलेंटाइन वीक के दौरान एक पर एक फ्री के ऑफर से जबरदस्त फायदा हुआ था। जिसके चलते फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 44.35 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली थी।
दूसरे सप्ताह के पहले शुक्रवार को इसके कारोबार में फिर गिरावट आई लेकिन वीकेंड के दोनों दिन शनिवार और रविवार को इसने एक फिर उछाल लेते हुए क्रमश: 5 व 6 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 61.20 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहाँ फिल्म ने स्वयं को हिट की श्रेणी में लाने में सफलता प्राप्त की है, वहीं भारत के अतिरिक्त विदेशों में भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारत में जहाँ फिल्म ने 61.20 करोड़ का कारोबार किया वहीं विदेशों में इसने 37 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 98.06 करोड़ तक पहुँचा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि दूसरे सोमवार को यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।