जमशेदपुर, जासं। टाटा मोटर्स अस्पताल में सुबह सात बजे से ही ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज पहुंचने लगते हैं। मरीज क्रमबद्ध होकर अपने नंबर लेते हैे फिर ओपीडी पहुंचते हैं। यहां ओपीडी के हरेक विभाग में चिकित्सक तैनात हैं। मेडिकल ओपीडी में काफी भीड़ है। कर्मचारियों के आश्रितों के अलावा गैर कर्मचारियों की लंबी लाइन लगी हुई है।
गुरुवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे तैनात
मेडिकल: डा. एसएल श्रीवास्तव, डा. आरके ठाकुर, आरके मेहता, एसबी सेनगुप्ता व डा. आयुष कुमार
दूसरी पाली डा. आरके मेहता, आरके ठाकुर, कुंदन कुमार व डा. आयुष कुमार