दिनाँक 22-10-2023 को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, उ०प्र० की प्रांतीय बैठक गांधी भवन सभागार, कैसरबाग लखनऊ में सम्पन्न हुई प्रांतीय बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश गुप्ता (गाजीपुर) ने किया।
प्रांतीय बैठक में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री राम नरायन साहू की गरिमामय उपस्थिति हुई।
तैलिक साहू राठौर समाज की जन-जागृति रथ यात्रा दिनॉक 5 सितम्बर 2023 से झांसी जनपद से प्रारम्भ होकर उत्तर प्रदेश के 44 जनपदों का भ्रमण कर चुकी है जिसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री जगदीश प्रसाद साहू प्रदेश अध्यक्ष (राजनैतिक प्रकोष्ठ) भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।
प्रांतीय बैठक में विभिन्न जनपदों से पधारे पदाधिकारियों / सदस्यों ने लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में दिनाँक 25 नवम्बर 2023 को होने वाली साहू राठौर समाज के तैलिक महाकुम्भ को तन, मन, धन से सहयोग करके सफल बनाने का संकल्प लिया।
प्रांतीय बैठक में विभिन्न जनपदों से पधारे सदस्यों व पदाधिकारियों ने एजेण्डा के बिंदुओं पर विस्तार से अपने अपने विचार व्यक्त किये और सभी बिंदुओं पर कार्य योजना बनाकर कार्य करने का संकल्प लिया जिसमें प्रमुख रूप से श्री आनंद नरायन साहू (बरेली) प्रमुख महामंत्री डॉ० नीता साहू (इलाहाबाद) प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री मोहन लाल गुप्ता (लखनऊ) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अजय पाल राठौर (शाहजहांपुर प्रदेश प्रभारी. श्रीकृष्ण कुमार राठौर, जिला अध्यक्ष (सीतापुर)– श्री अरूण साहू, जिला अध्यक्ष, लखनऊ सहित उ० प्र० के विभिन्न जनपदों के जिला अध्यक्षों ने भी एजेण्डा पर अपने-अपने विचार प्रकट किये।
आपसे अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त समाचार अपने लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित करके अनुग्रहीत करने को कृपा करें।
