भोपाल/रायपुर : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद आज शपथ ग्रहण होगा. काफी जद्दोजहद के बाद बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया. पार्टी ने तीनों राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चौकाने वाले नामों का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. मध्य प्रदेश में विधायक दल की बैठक के बाद डॉक्टर मोहन यादव को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. मोहन यादव शिवराज कैबिनेट हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नाम पर सहमति बनी है.
बुधवार को शपथ ग्रहण के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत और नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को शुभकामना देने के बैनर-पोस्टर भी लगाए गए हैं. मध्य प्रदेश के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं.
रायपुर में शपथ लेंगे विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ में बीजेपी विधायक दल के नेता विष्णु देव साय बुधवार को दोपहर बाद 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के साइंस कॉलेज के मैदान में होगा. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी एडवायजरी जारी की गई है.
समारोह में ये नेता भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस व अजीत पवार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सरमा, नागालैंड के सीएम नेफियू रियो और नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई. पट्टन भी शामिल होंगे.