वाशिंगटन : रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग जल्द ही खत्म हो सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ लंबी बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ उनकी बैठक कराने की व्यवस्था शुरू कर दी है.
ट्रंप ने कहा कि इस बैठक का स्थान अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उनका लक्ष्य है कि अगस्त के अंत तक यह मुलाकात हो जाए. Axios की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक इसी महीने हो सकती है.
जंग खत्म करने का शुरुआती कदम
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, ‘मीटिंग्स के बाद मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच एक बैठक की व्यवस्था शुरू की. उस बैठक के बाद हम एक ट्रायलैट (त्रिपक्षीय बैठक) करेंगे, जिसमें दोनों राष्ट्रपति और मैं शामिल रहूंगा.’
ट्रंप ने इसे ‘जंग खत्म करने की दिशा में शुरुआती कदम’ बताया. ट्रंप ने लिखा, ‘यह लगभग चार साल से चल रही जंग का बहुत शुरुआती लेकिन अहम कदम है. उपराष्ट्रपति जेडी. वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ रूस और यूक्रेन से समन्वय कर रहे हैं.’
दो हफ्तों में पुतिन-जेलेंस्की की बैठक
दरअसल ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की और कई यूरोपीय नेताओं के साथ समिट की. इसमें यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और नाटो महासचिव मार्क रूटे शामिल रहे.
यह बैठक मुख्य रूप से यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी और यूरोप की सामूहिक सुरक्षा पर केंद्रित रही. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने संकेत दिया कि पुतिन और ज़ेलेंस्की की बैठक अगले दो हफ्तों के भीतर हो सकती है.