लखनऊ, ११ दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई. ई. ओ.-२०२३) में प्रतिभग हेतु देश-विदेश से छात्रों ने अज यहाँ सी. एम. एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कान्স्रेन्स में एक स्वर से कहा कि प्रकृति से सामन्जस्य वनाये रखने में ही मानव जाति की भलाई है। यदि धरती हरी-भरी व खुशहाल होगी तो मानवता भी खुशहाल होगी। विदित हो कि अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड का आयोजन ११ से १४ दिसम्बर तक सी एम एस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, अमेरिका, रूस, यू ए.ई. सउदी अरब एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रेस कान्फ्रेन्स में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र टीमों के सदस्य एवं उनके टीम लीडर अत्पधिक उत्साह पत्रकार बन्धुओं से मिले। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल, ढाका, बांग्लादेश पधारे छात्रों ने कहा कि इस ओलम्पियाड में हम स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए तो आये ही हैं पर्यावरण संवर्धन के प्रति सभी नये-नये विचारों से अवगत हो सकेंगे। विद्यालोक कालेज, गाले, श्रीलंका से पघारे छात्रों ने कहा कि ओलम्पियाड में पधारे विभिन्न देशों के छात्रों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने से अपनी प्यारी धरती के में छिपे संसाधनों से परिचित होने में अत्यधिक सफलता मिलेगी। नेपाल से पधारे मोनास्टिटक स्कूल के छात्रों का कह था कि यह ओलम्पियाड पर्यावरण के प्रति छात्रों एवं युवा पीढी को जागरूक करने में यह विशेष मददगार साबित होम
इसी प्रकार देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे बाल पर्थावरणविदों का मानना था कि पर्यावरण को साफ-सुथरा हरा-भरा बनाये रखना हम सभी का परम दायित्व है। प्रेस कान्क्रेन्स में बोलते हुए सी.एम. एस. संस्थापक व प्र्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा
पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने हेतु् जन-जन को सक्रिय सहयोग की महती आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त कि यह ओलम्पियाड किशोर एवं युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति उनके दायित्वों से अवगत कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड की संयोजिका एवं सी.एम. एस. गोमती नमगर कैम्पस की व प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा ने पत्रकारों को बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड पर्या रणीय मुद्दों को मानवीय चेहरा देने का सतत् प्रयास है, जो छात्रों व युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी नि
हेतु प्रेरित करेगा । आई.ई.ओ. -२०२३ की सह -संयोजिका एवं सी. एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस की प्रधाना
श्रीमती संगीता बनर्जी ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड के अन्तर्गत विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आरयं
की जा रही हैं, जिनमें एलोक्यूशन, फोटोग्राफी, स्पेस इनोवेटस्स चैलेन्ज, पेन्टिंग, गेमिंग एप्लीकेशन, इन्वार्यनमेन्टल नि
कोरियोग्राफी, कोर्ट रूम ड्रामा, ए-कैपेैला एवं फ्यूचर फ्रेण्डली स्कूल आदि प्रमुख हैं।
सी. एम. एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अआई. ई.ओ.- २०२३ का उद्घाटन समारोह आज अपरान्हः ३.०० बजे सी. एम एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में किया जायेगा। प्र
पर्यावरणविद् डा. हीरालाल, आई ए एस, विशेष सचिव, सिंचाई विभाग, उ प्र. समारोह के मुख्य अतिथि होगे ।