रूस में 7.0 तीव्रता का आया तेज भूकंप, ज्वालामुखी फटा, आसमान में दिखा राख का गुबार

विदेश

मास्को : रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप इतना भयानक था कि रूस के शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया. रूस की सरकारी मीडिया TASS ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है.

तास की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह (रूसी समय के अनुसार) ज्वालामुखी के पास लिए गए वीडियो में वहां समुद्र तल से 8 किलोमीटर (5 मील) ऊपर तक राख का गुबार उठता दिखा. वहीं इसके बाद ज्वालामुखी से लाल गर्म लावा बहता दिखा.

यह ज्वालामुखी रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचटका में लगभग 181,000 की आबादी वाले तटीय शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 280 मील दूर है. TASS ने बताया कि इस भूकंप और उसके बाद हुए ज्वालामुखी विस्फोट से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 55 मील दूर था और इसकी गहराई लगभग 30 मील थी.

TASS का कहना है कि इस भूकंप के किसी इमारतों को होने वाले संभावित नुकसान की जांच की जा रही है. सोशल फैसिलिटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि इसके साथ ही उसने बताया कि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *