समाज सेविका योगिनी नीलम ने उदय गंज सिंचाई विभाग पास लोगों में वितरित किए छोला चावल टी-शर्ट व साड़ियां | योगिनी नीलम लगातार कई वर्षों से समाज सेवा के काम करती आ रही है नीलम शर्मा ने आज करीब 500 और टीशर्ट और 200 साड़ियों का वितरण कर एक बार फिर से गरीब जनता के दिल और दिमाग पर जाने लगी है वही गरीब यह कहता नजर आ रहा है कि योगिनी नीलम का इसमें कोई अपना लाभ नहीं है फिर भी वह लगातार गरीबों के बीच में जाकर उनकी मदद करती रहती है योगिनी नीलम लगातार दवा का वितरण गरीबों को ठंड के दिनों में कंबल और स्वेटर का वितरण तथा जानवरों के लिए भी कुछ ना कुछ करने का लगातार प्रयास करती रहती है इस तरीके की महिलाएं इस देश की शान है और नीलम शर्मा तो लगातार यह प्रयास कर रही है कि इस देश में कोई भी ना तो बुखा रहे और ना गरीब तो आइए चलते हैं खबरों के विस्तार में
