सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की महमूदाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के मंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं की सक्रिय मौजूदगी के बावजूद भाजपा प्रत्याशी महज 1,352 वोटों पर सिमट गए और पांचवें स्थान पर रहे. इतना ही नहीं कांग्रेस, निर्दलीयों और बागी उम्मीदवारों ने भी भाजपा को पीछे छोड़ दिया.
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी आमिर अरफात ने 8,906 वोट पाकर जीत हासिल की. नतीजों के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि महमूदाबाद में उनकी पार्टी की यह जीत मनोबल बढ़ाने वाली है और भाजपा का पांचवें नंबर पर आना उत्तर प्रदेश की भविष्य की राजनीति का संकेत है.
मिश्रिख में भाजपा की धमाकेदार जीत
मिश्रिख-नैमिषारण्य में हुए मुकाबले में भाजपा की सीमा भार्गव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी राम देवी को 2947 मतों से हराया। सीमा भार्गव को कुल 6512 वोट मिले, जबकि राम देवी को 3365 वोट प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी आकांक्षा वर्मा को 56, रामकली को 19, सुमन देवी को 447 वोट मिले। छह मतदाताओं ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना।
महमूदाबाद में सपा का परचम
महमूदाबाद में हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आमिर अरफात ने 8825 मत पाकर जीत हासिल की। दूसरे स्थान पर निर्दलीय अतुल कुमार वर्मा रहे, जिन्हें 7989 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी संजय वर्मा को महज 1332 वोट प्राप्त हुए और वह पांचवें स्थान पर रहे। अन्य उम्मीदवारों में निर्दलीय अंबरीश गुप्ता को 452, नदीम अहमद को 1798 वोट मिले।
शासन-सत्ता के उपयोग के आरोप भी बेअसर
चुनाव के दौरान भाजपा ने महमूदाबाद में पूरा जोर लगा दिया था. कई मंत्री और वरिष्ठ नेता यहां कैंप कर रहे थे. आरोप लगे कि प्रशासनिक दबाव, बूथ प्रबंधन और शक्ति प्रदर्शन जैसे हर हथकंडा अपनाने की कोशिश हुई. चुनाव के अंतिम चरणों में कुछ बूथों पर भाजपा नेताओं द्वारा विपक्षी कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने के वीडियो भी वायरल हुए. पुलिस प्रशासन की कथित भूमिका पर भी विपक्ष ने सवाल उठाया. इसके बावजूद, स्थानीय जनता ने भाजपा की अपील को ठुकरा दिया और सपा को स्पष्ट बहुमत दे दिया. नतीजा यह रहा कि भाजपा प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई.
अखिलेश यादव का हमला
सीतापुर के महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत मनोबल को बढ़ानेवाली है। भाजपा का 5 वें नंबर पर आना उप्र की भविष्य की राजनीति का सूचक है।
विजयी उम्मीदवार सहित समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और अच्छा काम करने के लिए शुभकामनाएँ!
भाजपा गयी!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 13, 2025
परिणाम आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि सीतापुर के महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत मनोबल को बढ़ाने वाली है. भाजपा का 5वें नंबर पर आना उप्र की भविष्य की राजनीति का सूचक है. विजयी उम्मीदवार सहित समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और अच्छा काम करने के लिए शुभकामनाएँ!