श्रेया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बने “श्रेया फैमिली एंथम सॉन्ग” को आज रॉयल कैफे में एक भव्य समारोह में इस ऑडियो गीत को रिलीज किया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

लखनऊ, 1 सितम्बर 2023। श्रेया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बने “श्रेया फैमिली एंथम सॉन्ग” को आज रॉयल कैफे में एक भव्य समारोह में इस ऑडियो गीत को रिलीज किया गया, जो प्रेरणादायक गीत है।

इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन हेमंत कुमार राय और गीतकार पंछी जालौनवी भी उपस्थित थे। संजय दत्त, सुनील शेट्टी अभिनीत फिल्म दस का टाइटल गीत दस बहाने करके ले गए दिल लिखने वाले बॉलीवुड के मशहूर गीतकार पंछी जालौनवी ने बताया कि हेमंत कुमार राय बड़े ही अच्छे और सरल व्यक्ति हैं। बहुत ही पारदर्शिता के साथ वह काम कर रहे हैं और उन्होंने जब मुझसे श्रेया परिवार के लिए एक गीत लिखने को कहा तो मैंने काफी सोच विचार करने के बाद कुछ लाइंस लिखी जो उन्हें

पसन्द आई। इसका ऑडियो जारी कर दिया गया है और जल्द ही वीडियो भी रिलीज किया जाएगा।

हेमंत कुमार राय ने बताया कि श्रेया ग्रुप ऑफ कंपनीज की शुरुआत जनवरी 2020 में हुई थी।

विकलांग संस्था की मदद की। श्रेया एंटरटेनमेंट को लॉन्च करके बेहद उत्साहित हेमंत कुमार राय ने कहा कि श्रेया मेरी बेटी का नाम है और उन्हीं के नाम पर मेरी सभी कंपनियों के नाम रखे गए हैं। अभी इसका ऑडियो जारी किया गया है जल्द वीडियो शूट करके रिलीज करेंगे। यह गीत सुनकर ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे।

कंपनी के भविष्य की योजना बताते हुए हेमंत कुमार राय ने बताया कि 2023 में हम एक सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म और अल्बम प्रोड्यूस करेंगे जिनमे देशभक्ति गीत, रोमांटिक गीत होंगे। बाद में सीरियल, ओटीटी प्लेटफार्म भी शुरू करने का प्लान है।

अवसर पर कंपनी की निदेशक संगीता राय जी, श्रेया श्रीवास्तव जी, विशाल सरोज, राजेश सिंह मी महेश्वरी डी ततैया, अवधेश यादव, संजय सिंह वामिक खान सुप्रिया तिवारी विक्रम प्रेमा – वीरेंद्र दुबे, भानु प्रताप सिंह, मनजीत सिंह, आरिफ, अमित कुमार, सुनील मिश्रा, विवेक यादव, ना शोभनाथ जमील अहमद, सीकट टाकि अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *