शामली : गैस पाइपलाइन के बगल से निकली बच्ची को लगा करंट, मुश्किल से बची जान

उत्तर प्रदेश राज्य लखनऊ शहर

शामली : उत्तर प्रदेश के शामली से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्ची गली से जाते हुए दिख रही है. बच्ची जब कुछ सेकंड बाद वापस आती है तो दीवार के पास उसे बिजली का करंट खींच लेता है. उसी दौरान बच्ची की मां वहां आती है, फिर उसका मामा आ जाता और बच्ची को करंट से छुड़ा लेता है. यह पूरा घटनाक्रम एक सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार की है. यहां एक गली से गैस पाइप लाइन निकली है. वहां से जब बच्ची गुजरी तो करंट की चपेट में आ गई. इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची करंट की चपेट में आकर दीवार से चिपक गई.

दीवार पर चिपकी बच्ची को देख उसकी मां बच्ची को छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन मां को भी दो बार करंट लग जाता है. इस दौरान चीख-पुकार सुनकर बच्ची के मामा सुमित कुमार उपाध्याय वहां आ जाते हैं और वह दीवार से चिपकी बच्ची को करंट से बचाने के लिए छुड़ाने की कोशिश करते हैं. जैसे-तैसे सुमित उपाध्याय ने बच्ची को करंट से छुड़ा लिया. अब बच्ची खतरे से बाहर है.

जिस जगह बच्ची को करंट लगा, वहां गैस पाइप लाइन है, जिसकी सप्लाई घरों में है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सतर्कता न दिखाई गई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी. इस मामले में शामली के कंपनी के मैनेजर विशाल गर्ग से जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कंपनी की पाइप लाइन में किसी भी प्रकार का कोई करंट नहीं है. हमने चेक कराया है. जो भी करंट आ रहा, वह जिनके यहां कनेक्शन दिया है, उनके घर में वायरिंग की कुछ प्रॉब्लम है, वहां से करंट आया. फिलहाल हमने पाइप लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *