नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का सर्वर 1 घंटे डाउन होने के बाद वापस पहले की तरह शुरू हो गया है। कुछ समय X का सर्वर डाउन होने के कारण X यूजर्स को पोस्ट नहीं दिख पा रही थी। बार बार रिफ्रेश करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा था ।
भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही थी। यूजर्स को पोस्ट की जगह एक मैसेज दिख रहा था जिसमें लिखा है ‘वेलकम टू X’।
इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए हैं। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर कई लोगों ने X के डाउन होने की जानकारी दी।
विश्व में X के 33 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। अमेरिका में 9.5 करोड़ और भारत में इसके 2.7 करोड़ यूजर्स है। हर रोज करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। इसे जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। 27 अक्टूबर 2022 को एलन मस्क ने इसे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था।
24 जुलाई को ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया था।