लखनऊ। सेंट ज़ेवियर्स विद्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की उमंग और उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और सामूहिक राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की निदेशक डॉ. अर्जुमन्द ज़ैदी ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने विद्यार्थियों को जल एवं विद्युत संरक्षण के महत्व से परिचित कराते हुए बताया कि संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व भी है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों में प्रारंभ से ही जिम्मेदारी और सामाजिक संवेदनशीलता के मूल्य विकसित करें, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकें।”
विद्यार्थियों ने सुरम्य समूह गीत, ऊर्जा से भरपूर देशभक्ति नृत्य और प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और राष्ट्रप्रेम का अद्वितीय प्रदर्शन किया, जिससे वातावरण गौरव और प्रेरणा से आलोकित हो उठा।
समारोह का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ, जो सौहार्द और एकता का मधुर प्रतीक रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र प्रताप यादव, उप-प्रधानाचार्य श्रीमती रोली श्रीवास्तव एवं प्रबंध सचिव श्रीमती काकोली घोष की सम्माननीय उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया।
यह आयोजन केवल स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय बलिदान को नमन भर नहीं था, बल्कि सेंट ज़ेवियर्स की उस अटूट प्रतिबद्धता का भी प्रतीक रहा, जिसके अंतर्गत वह विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, उत्तरदायित्व और उच्च आदर्शों का संवर्धन करता है।