प्राइवेट के बाद सरकारी स्कूलों के कैंपस भी शुक्रवार से गुलजार हो गए। बच्चों के चेहरे पर स्कूल लौटने की खुशी साफ झलकी। सरकारी निर्देश के बाद नवमी से बारहवीं के सरकारी विद्यालय भी खुल गए हैं l हालांकि पहले दिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम रही l
पोटका (पूर्वी सिंहभूम), जागरण संवाददाता। प्राइवेट के बाद सरकारी स्कूलों के कैंपस भी शुक्रवार से गुलजार हो गए। बच्चों के चेहरे पर स्कूल लौटने की खुशी साफ-साफ देखी गयी। सरकारी निर्देश के बाद आज से नवमी से बारहवीं के सरकारी विद्यालय भी खुल गए हैं l हालांकि, पहले दिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम रही l उम्मीद है कि धीरे-धीरे बच्चों की संख्या पहले से काफी सामान्य हो जाएगी।
सरकारी विद्यालयों में भी विद्यालय खुलने से एक दिन पूर्व यानी गुरुवार को पूरे विद्यालय को सैनिटाइज किया गया। आज जैसे ही विद्यालय खुला सबसे पहले बच्चों के मास्क की जांच की गई l जिसके बाद हैंड सैनिटाइज कराकर गेट से प्रवेश कराया गया। इसके बाद बारी-बारी से सभी बच्चों की थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान की जांच की गई l पोटका स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स बालिका उच्च विद्यालय आज जैसे ही खुला कैंपस छात्राओं से गुलजार हो गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हाई लाल किस्कू ने दैनिक जागरण को बताया कि कई महीनों के बाद आज विद्यालय खुला है। उसको लेकर शिक्षक भी काफी उत्साहित हैं। ऑनलाइन क्लासेस में काफी हद तक बच्चों को समझाने को लेकर कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं l दर्जनों बच्चों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होने से वे पढ़ाई से वंचित हो रहे थे l आज से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो गए हैं तो हम सबों को पढ़ाने में भी काफी संतुष्टि और प्रसन्नता होगी।