एक और एक्शन फिल्म की तैयारी में सलमान खान, मिलाया करण जौहर से हाथ

मनोरंजन

कुछ महीने पहले सलमान खान ने रजत कपूर के टीवी शो आपकी अदालत में कहा था कि उनके पास एक फिल्म के लिए करण जौहर का फोन आया है। मैं भी करण जौहर के साथ काम करना चाहता हूँ। 25 साल पहले मैंने उसकी पहली फिल्म में उसके साथ काम किया था। अब इस बात को लेकर फिल्म उद्योग में फिर से चर्चा हो रही है। गलियारों में बहती सावन की फुहारों ने बताया है कि सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। इन दोनों ने एक साथ काम करने की मुहर लगा दी है। दोनों ने आखिरी बार 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साथ काम किया था। अब दोनों एक एक्शन फिल्म पर साथ काम करेंगे जिसे करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसके निर्देशन का जिम्मा ‘शेरशाह’ फेम डायरेक्टर विष्णुवर्धन का होगा।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, ‘यह एक स्पेशल प्रोजेक्ट है। फिल्म से जुड़े सभी लोग इसे नवंबर 2023 तक शुरू करने के लिए एक्साइटेड हैं। यह ‘शेरशाह’ के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में विष्णुवर्धन की दूसरी फिल्म हो सकती है। सब कुछ ठीक रहा तो इसका प्री-प्रोडक्शन वर्क इसी महीने शुरू हो जाएगा। फिल्म का टाइटल और बाकी की स्टार कास्ट अभी फाइनल होना बाकी
है।’

सूत्र ने यह भी बताया कि सलमान, करण और विष्णुवर्धन बीते छह महीने से इस प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं। सलमान ‘टाइगर’ 3 की शूटिंग पूरी होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म को 7 से 8 महीनों तक मल्टीपल शेड्यूल्स में फिल्माया जाएगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों ‘टाइगर 3’ पर जुटे हुए हैं। मनीष शर्मा निर्देशित यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होनी है। इसमें सलमान के अपोजिट इमरान हाशमी नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान के पास ‘टाइगर वर्सेज पठान’ और सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी’ भी है।

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म नवंबर 2023 में फ्लोर पर जाएगी। मेकर्स इसे अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। चर्चा है कि इस मैसिव एक्शन फिल्म में कई जबरदस्त एक्शन सीक्ववेंस होंगे, जो पहले कभी नहीं देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *