20वें दिन बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara ने की बंपर कमाई, फिल्म 350 करोड़ की कर चुकी है कमाई

मनोरंजन

नई दिल्ली : जब मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट बन जाएगी. लेकिन अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी, शानदार म्यूजिक और दिल को छू लेने वाली कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं. फिल्म की कमाई भले कम हो गई है, लेकिन सैयारा फिल्म की फीवर कम नहीं हो रहा है. 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद अब फिल्म 350 करोड़ी क्लब में शामिल होने के लिए बढ़ रही है.

यश राज फिल्म्स की इस नई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म रोज नया इतिहास बनाकर दंग कर रही हैं. 20वें दिन फिल्म की कमाई धीमी हुई, लेकिन ये भारत की 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चुनिंदा लव स्टोरीज में शुमार हो गई है.

20वें दिन कितनी रही कमाई
फिल्म का म्यूजिक हो या नए चेहरों की केमिस्ट्री ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे से ही धमाकेदार रिस्पॉन्स पाया. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 172.75 करोड़ की कमाई कर ली. हालांकि तीसरे हफ्ते में रोमांटिक जादू धीमा जरूर पड़ा है. 20वें दिन फिल्म ने 2 करोड़ की कमाई की है.

 

पहले हफ्ते कमाए 172.75 करोड़ रुपये
Day 1- 21.5 करोड़ रुपये
Day 2- 26 करोड़ रुपये
Day 3- 35.75 करोड़ रुपये
Day 4- 24 करोड़ रुपये
Day 5- 25 करोड़ रुपये
Day 6- 21.5 करोड़ रुपये
Day 7- 19 करोड़ रुपये

दूसरे हफ्ते किस दिन कितनी कमाई
Day 8- 18 रुपये
Day 9- 26.5 करोड़ रुपये
Day 10- 30 करोड़ रुपये
Day 11- 9.25 करोड़ रुपये
Day 12- 10 करोड़ रुपये
Day 13- 7.5 करोड़ रुपये
Day 14- 6.5 करोड़ रुपये
फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

तीसरे हफ्ते की कमाई
Day 15- Rs 4.5 रुपये
Day 16- Rs 6.75 रुपये
Day 17- Rs 8 रुपये
Day 18- Rs 2.35 रुपये
Day 19- Rs 2.50 रुपये
Day 20- Rs 2.00 रुपये
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 20वें दिन तक फिल्म ने 306.6 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *